Uncategorized

नये ईओ एक्शन मूड़ में, सफाई, पथ प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रखने और टैक्स अधिकाधिक वसूलने के निर्देेश

उझानी, (बदायूं) । नगर पालिका परिषद के नवागत ईओ जय प्रकाश यादव ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही नगर में स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी के साथ नगर का व्यापक भ्रमण किया और नगर को स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई व्यवस्था को दुुरूस्त रखने के निर्देश सफाई कर्मियों को दिए। नगर भ्रमण के दौरान ईओ ने पाॅलीथिन का उपयोग करने वाले सब्जी विक्रेताओं की पाॅलीथिन जब्त करने के साथ दुबारा पकड़े जाने पर अर्थदण्ड से दंडित किए जाने की चेतावनी जारी की।
अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश यादव ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत स्वास्थ एवं खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी और अन्य पालिका कर्मियों के साथ नगर का व्यापक स्तर पर भ्रमण किया। उन्होंने नगर के सार्वजनिक शौचालयों में साफ सफाई की स्थिति देखी वही नगर की गलियों में गंदगी पाए जाने पर सफाई नायकों के साथ बैठक कर पूरे नगर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। श्री यादव ने नगर की सब्जी मंडी में पाॅलीथिन के खिलाफ अभियान भी चलाया और भारी मात्रा में पाॅलीथिन जब्त की और भविष्य में पाॅलीथिन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। नगर भ्रमण के उपरांत श्री यादव ने पालिका कर्मियों के साथ बैठक कर टैक्सों की अधिकाधिक वसूली के निर्देश दिए साथ ही नगर की पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!