उझानी, (बदायूं) । आज दोपहर उझानी – कादरचैक मार्ग पर गांव फतेहपुर के समीप बाइक सवार को बचाने के प्रयास में यात्रियों से भरा एक टैम्पों पलट गया जिसमें एक दर्जन लोग बुरी तरह से चुटैल हो गए। हादसे के बाद अस्पताल लाए गए एक दंपति की हालत नाजुक मानते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जबकि अन्य यात्री अपना इलाज कराने निजी अस्पतालों में चले गए।
गुरूवार की दोपहर लगभग तीन बजे उझानी से परचून का सामान और यात्रियों को भर कर एक टैैम्पों कादरचैक क्षेेत्र के गांव सुर्खा जा रहा था। बताते है कि टैम्पों चालक ने आवश्यता से अधिक यात्री और परचून का सामान टैम्पों में भर रखा था। बताते है कि टैम्पों उझानी क्षेत्र के गांव फतेहपुर पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे तेज गति के बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में ओवरलोड टैम्पो पलट कर खाई में जा गिरा। इस हादसे में टैम्पों के अंदर सवार यात्री चीनी की बोेरियों के नीचे दब गए। हादसे पर मची चीख पुकार पर राहगीर और आसपास गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आगन फागन टैम्पों में चीनी की बोेरियों के नीचे फंसे यात्रियों को बाहर निकाला तब तक आधा दर्जन से अधिक यात्री लहूलुहान हो चुके थे। हादसे में सुर्खा निवासी दंपति रामकिशोर और उसकी पत्नी किरन की हालत खराब देख ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस बुला कर दोनों को अस्पताल भेज दिया। बताते है कि अस्पताल में दंपति की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > सवारियों से भरा ओवरलोड टैम्पो पलटा, दंपति की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रैफर
सवारियों से भरा ओवरलोड टैम्पो पलटा, दंपति की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रैफर
Pawan VermaJuly 22, 2021
posted on
