उझानी(बदायूं)। नव संवतसर के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन पूरे नगर में भ्रमण करता हुआ उमंग पार्क में विसर्जित हुआ। पथ संचलन का बाजारों और मौहल्लों में पुष्प वर्षा के साथ भव्यता से स्वागत किया गया।
आरएसएस का पथ संचलन नगर पालिका परिषद के उमंग पार्क से शाम लगभग साढ़े पांच बजे के करीब प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व स्वयं सेवकों ने प्रार्थना सभा में प्रतिभाग किया। पथ संचलन बाजारों और मौहल्लों से होता हुआ देर शाम उमंग पार्क में समापन हुआ जहां स्वयं सेवकों को हिन्दू नव वर्ष के संदर्भ में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।