जनपद बदायूं

रोटरी व इनरव्हील क्लब की पदाधिकारियों ने सेना के जवानों को सौंपी हाथों से बनाई गई राखियां

बिसौली,(बदायूं)। रोटरी व इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों ने मिलिट्री कैंपस बरेली जाकर नगर की महिलाओं द्वारा हाथों से बनाई गईं राखियां जवानों को सौंपीं। ये राखियां सरहद पर तैनात वीर जवानों की कलाईयों पर बांधी जाएंगी।
यहां बता दें कि बीती 13 अगस्त को लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर में रोटरी व इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में देश के जवानों के लिए राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इस दौरान महिलाओं द्वारा हाथों से बनाई गई कुल दो सौ पचास राखियां एकत्रित हुईं। गुरुवार को रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, सचिव अरविंद अग्रवाल, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, अदिति अग्रवाल आदि ने बरेली स्थित सेना के कैंपस पहुंचकर उक्त राखियां जवानों को भेंट कीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!