उझानी,(बदायूं)। बुधवार की दोपहर उझानी क्षेत्र में जजपुरा के समीप बदायूं जा रहे कार और टैम्पों की जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे पर मची चीखपुकार पर जुटे राहगीरों, ग्रमीणों ने टैम्पों और कार में फंसे लोगों को निकाला लेकिन तब तक एक यात्री की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए समीपवर्ती राजकीय मेडीकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
आज दोपहर लगभग दो बजे के करीब एक टैम्पो यात्रियों को लेकर बदायूं की ओर जा रहा था। टैैम्पों जजपुरा के समीप पहुंचा ही था कि पीछे से आ रही तेज गति की कार ने टैम्पो से ओवरटेक किया तभी अचानक दोनों वाहनों आपस में टकरा गए और एक साथ खाई में जा गिरे। दोनों वाहनों के खाई में गिरने पर टैम्पों और कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। हादसे पर जुटे राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और टैम्पों-कार में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। बताते है कि हादसे के दौरान टैम्पों में सवार सोमवीर पुत्र नेतराम निवासी पटपरागंज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पुत्र लक्ष्मण के अलावा टैम्पों में सवार प्रेमपाल पुत्र विजय और उसका बेटा कमलेश, मनोज पुत्र देश राज व अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कार सवार सहसवान निवासी विजय कोली पुत्र ताराचंद्र, तनवीर पुत्र रहीस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को समीपवर्ती मेडीकल कालेज में भर्ती कराया है जबकि शव को अपने कब्जें में लेेकर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों वाहनो को अपने कब्जें में ले लिया है।