बदायूं। डीईओ ने ग्रामीणों से अपील की है कि 14 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपके वोट के आधार पर ही आपके गांव का विकास होगा। डीएम ने प्रधान को जिम्मेदारी दी है कि विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता छूटने ना पाए सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह के साथ विकासखंड आसफपुर के ग्राम बीघानगला, दौलतपुर एवं कुंआडांडा में पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता की एवं उनको जागरूक करते हुए मताधिकार के लाभ के बारे में भी विस्तार से बताया। डीएम ने कहा कि यहां मत प्रतिशत कम है इसको बढ़ाया जाए। किसी भी प्रकार की कोई घटना ना होने पाए शांतिपूर्ण मतदान कराया जाए माहौल बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए। गांव के जिम्मेदार लोगों का यह दायित्व है कि गांव का माहौल किसी भी दशा में खराब ना होने पाए। डीएम ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु से अधिक घर के सभी लोग वोट अवश्य डालें, कोई भी मतदाता वोट डालने से वंचित न रह जाए। घर के काम महिलाएं वोट डालने के बाद ही करें सुबह सबसे पहले वोट डालकर आए और उसके बाद अन्य कामों को किया जाए। डीएम ने महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने अधिकारों का लाभ अवश्य उठाएं वोट डालने जरूर जाएं लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदारी निभाएं। एसएसपी ने कहा कि मतदान के दिन सभी लोग वोट डालने निकलिए और अपने साथ के लोगों को भी वोट डालने के लिए ले चलिए अवैध शराब तथा किसी प्रलोभन के चलते जो भी व्यक्ति लिप्त रहेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वोटर कार्ड सिर्फ बीएलओ से ही प्राप्त करें अन्यथा फर्जी तरीके से कोई भी आईडी पाई गई तो कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए ऐसे फर्जी लोगों से सावधान रहें और परिवार के सभी लोगों के साथ वोट डालने अवश्य जाएं। इसको एक त्यौहार की तरह मनाएं। सभी मतदाता अपने वोट का प्रयोग अवश्य करें।