उझानी। गत माह अप्रैल में कोतवाली क्षेेत्र के गांव संजरपुर बालजीत में अपनी पत्नी की हत्या के आरोपी पति को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गत माह 11 अप्रैल को गांव संजरपुर बालजीत में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई थी। बताते है कि विवाहिता की मौत के बाद पति फरार हो गया था। विवाहिता की मौत की सूचना पर गांव आए मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने विवाहिता के शव का पीएम कराया था। इस संदर्भ में मृतका के पिता राकेेश सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी धौर सुतईया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली ने अपने दमाद और अन्य ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था। बताते है कि विवाहिता की मौत के बाद से फरार चल रहे पति नीलेश पुत्र जितेन्द्र सिंह को तलाशने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी। पुलिस का आज सूचना मिली कि नीलेश कही बाहर से आया है औैर बरी बाइपास पर खड़ा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नीलेश को दबोच लिया और पूछताछ के बाद उसका चालान कर अदालत में पेेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार