सहसवान (बदायूं)। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने मंगलवार को पुलिस बल के साथ नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए बैंकों में सुरक्षा का भी जायजा लिया और एटीएम बूथों पर मौजूद ग्राहकों से टप्पेबाजों से सजग रहने के लिए जागरूक किया।
कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने नगर में अपराधियों पर शिकंजा कसने और अपराधों की रोकथाम के लिए मंगलवार को अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस बल ने सभी बेंकों की सुरक्षा हेतु बैंकों का निरीक्षण किया और बैंक आने वाले ग्राहकों से पूछताछ भी की मगर पुलिस को कोई संदिग्ध नही मिल सका। पुलिस बैंकों के सीसीटीवी कैमरों के अलावा सुरक्षा उपकरणों की गहनता से जांच पड़ताल की।
पुलिस टीम ने बैंकों के बाहर टप्पे बाजी व लूट की घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए बैंकों के एटीएम पर पहुंच कर मौजूद ग्राहकों को जागरूक किया और किसी के भी बहकाबे में न आने को कहा। पुलिस ने ग्राहकों से कहा कि उन्हें अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगे तब वह पुलिस को जरूरत सूचना दें ताकि किसी भी अपराध को घटित होने से रोका जा सके।