उझानी

पुलिस ने रोका गणेश-हनुमान का रथ, बाद में रामलीला से निकलवाया

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के प्राचीन रामलीला मंचन पर निकलने वाले पारम्परिक गणेश – हनुुमान के रथ को आज शाम पुलिस ने अचानक रूकवा दिया। पुलिस का तर्क था कि उक्त रथ को निकालने की अनुमति नही है। पुलिस के इस कदम से धर्मप्रेमियों में आक्रोश फैल गया। धर्म प्रेमियों की नाराजगी के बाद रामलीला शुभारंभ के बाद रथ में हनुमान और गणेेश के स्वरूपों को विधिवत बैठा कर रथ को गाजे बाजे के साथ निकलवा कर विसर्जित स्थान पर पहुंचा दिया गया तब कही जाकर धर्म प्रेमियों का आक्रोश शांत हुआ।

आज से शुरू हुई प्राचीन रामलीला मंचन से पूर्व बेहद सादगी से निकाले जाने वाले पारम्परिक गणेश – हनुमान के रथ को खेड़ापति मौहल्लें से शाम के वक्त निकाला जा रहा था कि किलाखेड़ा स्थित माता के मंदिर के पास अचानक पहुंची पुलिस ने रथ को यह कहते हुए रोक दिया कि रथ निकालने की अनुमति नही है। इस दौरान रथ के साथ चल रहे भक्तों ने पुलिस से कहा कि इस रथ के बगैर रामलीला का मंचन शुरू नही हो सकता है लेकिन पुलिस ने एक न मानी और रथ को वापस कर दिया तब रामलीला कमेटी के सदस्यों ने गणेेश और हनुमान बने स्वरूपों को कार से रामलीला मंचन तक पहुंचाया। बताते है कि इस बात की जानकारी जब धर्म प्रेमियों को हुई तो उनमें पुलिस के प्रति आक्रोश फैल गया। चर्चा है कि बात जब राजनैतिक स्तर तक पहुंची तब अचानक ही रथ रामलीला से निकलवाने पर बात बन गई और फिर रामलीला मंचन के शुभारंभ के बाद भगवान श्री गणेश व पवन पुत्र हनुमान बने स्वरूपों को विधिविधान के साथ रथ पर विराजमान कराया और गाजे बाजेे के साथ रामलीला से विदा कर विसर्जित स्थान खेड़ापति मौहल्लें तक पहुंचा गया। इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस के प्रभारी से चाही गई तो उनका फोन ही नही लग सका। रथ निकलने पर धर्म प्रेमियों का आक्रोश शांत हो सका।

 

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!