सहसवान

निजी कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर साप्ताहिक बंदी लागू करने की उठाई आवाज

Up Namaste

सहसवान(बदायूं)। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानदारों द्वारा दुकानें खोले जाने के विरोध में दुकानों पर काम करने वाले कर्मियों ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई कराए जाने की जोरदार तरीके से आवाज उठाई ताकि निजी कर्मचारियों का शोषण रोका जा सके।

निजी कर्मियों ने पत्र में लिखा है कि अकबराबाद चैराहा, बाजार विल्सनगंज, पठान टोला आदि स्थानों पर तमाम दुकानदार साप्ताहिक बंदी वाले दिन भी अपनी-अपनी दुकानें खोलते हैं। साथ ही बंदी दिवस के दिन दुकानें खोलकर दुकान पर काम करने वाले कर्मियों को जबरन काम करने के लिए बुलाते हैं। दुकान पर काम करने नहीं जाते तो वेतन काट लेते हैं।

उन्होंने एसडीएम से मांग की है की साप्ताहिक बंदी वाले दिन पूर्ण रूप से मार्केट को बंद कराया जाए। पत्र पर रफीक अहमद, मुदस्सिर खान, आकिब, शादाब, जुनैद, सनी शर्मा, मोनू, आमिर, शादाब, रफीक अहमद, बारिश खान, आजाद, अभिनव, सबील, आदिल मियां, मनोज कुमार, सौरव, निसार अहमद आदि के हस्ताक्षर हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!