उझानी(बदायूं)। एक माह से अधिक समय तक पड़े कोहरें ने जहां गलन भरी ठंड से नागरिकों का हाल बेहाल कर दिया वही फरवरी की शुरूआत में ही तेज बरसात और शीतलहर ने लोगों की ठंड से मुश्किलों को बढ़ा दिया है। गुरूवार की तड़के से सुबह 10 बजे तक हुई बरसात ने ठंड की पराकाष्ठा को पार कर दिया वही सुबह से लेकर रात तक तेज हवाओं ने लोगों को कंपकंपा दिया। तीन फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना बनी हुई है।
गुरूवार की तड़के से ही तेज हवाओं के साथ बरसात का जो सिलसिला शुरू हुआ वह सुबह 10 बजे तक जारी रहा। तेज हवा और बरसात के कारण ठंड का प्रकोप एकाएक बढ़ गया और लोग ठंड से कांपते नजर आ रहे थे। दोपहर में निकले सूर्य की किरणें भी तेज हवाओं की ठंड का प्रकोप रोकने में नाकाम दिख रही थी। शाम के वक्त चली तेज हवाओं ने मौसम का रूख ही बदल कर रख दिया। फरवरी की शुरूआत में ही खराब हुए मौसम ने जन जीवन को अस्त व्यस्त करके रख दिया। आज हुई बरसात से खेतों में खड़ी फसलों को भी लाभ मिलने की संभावना है।