जनपद बदायूंबिल्सी

बिल्सी में एसडीएम ने सीमेन्ट व्यापारी को पीटा, सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम

Up Namaste

योगीराज में हावी हो रही है लालफीताशाही

बदायूं। जनपद के उपनगर बिल्सी में बुधवार की रात अपनी दुकान पर बैठे एक सीमेन्ट व्यापारी को उपजिलाधिकारी ने जमकर थपड़या इस पर मन न भरा तो तहसील में ले जाकर उसकी पिटाई की और छोड़ दिया। पीड़ित व्यापारी ने अपने परिजनों समेत अन्य व्यापारियों के साथ बिल्सी पुलिस को तहरीर दी तब उपजिलाधिकारी की करतूत सामने आई और फिर आनन-फानन एसडीएम को बिल्सी से हटा कर जिला मुख्यालय भेज दिया। इन दिनों योगीराज में लालफीताशाही हावी है और पूरे प्रदेश भर में अधिकारियों के कारनामेें लगातार सामने आ रहे है।

बिल्सी के मोहल्ला संख्या छह निवासी सीमेंट-बदरपुर व्यापारी मोहित वार्ष्णेय पुत्र पन्नालाल का कहना है कि बीते बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह बाईपास मार्ग स्थित अपने प्रतिष्ठान पर बैठ कर काम निपटा रहा था इसी दौरान उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय अपने अधीनस्थों के साथ उसके पास पहुंचे और बदरपुर की गाड़ी के बारे में पूछताछ करने लगे और जब उसने इन सबसे इंकार किया तभी उपजिलाधिकारी जीत सिंह ने उसे गालियों के साथ थपड़याना शुरू कर दिया। व्यापारी का आरोप हैं कि एसडीएम का उसे पीटने से मन न भरा तो वह अपने अधीनस्थों की मदद से उसे घसीटते हुए तहसील ले गए जहां पहले तो छोड़ दिया लेकिन जब वह जाने लगा तब एसडीएम ने फिर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली।

एसडीएम के चुंगल से वह किसी तरह से बचा और घर पहुंचा जहां उसने पूरा घटनाक्रम बताया साथ ही नगर के व्यापारियों को इसकी जानकारी दी जिस पर लोगों मंे एसडीएम के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया। इस मामले में व्यापारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत करने की मांग की। तहरीर देने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया और उन्होंने उपजिलाधिकारी को बिल्सी से हटा कर जिला मुख्यालय भेज दिया। अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को सौंपी है। व्यापारी के साथ हुई मारपीट के बाद व्यापारियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त हो गया है। उक्त मारपीट का प्रकरण दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया है।

यहां बताते चले कि प्रदेश में जनता द्वारा चुनी गई योगी सरकार विद्वमान है इसके बाद भी पूरे प्रदेश में लालफीताशाही हावी होती जा रही है। चाहे पुलिस हो या अधिकारी इनका रवैया जनता के प्रति असहनीय होता जा रहा है हालांकि इस तरह के मामले सामने आने पर शासन के निर्देश पर आरोपी अधिकारी को तत्काल हटा दिया जाता है फिर भी इस तरह के प्रकरण सरकार के प्रति जनता में आक्रोश भरने एवं विश्वास को तोड़ने का काम करते हैं।

मामला संज्ञान में आने और वीडियो देखने के बाद एसडीएम बिल्सी को वहां से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले की जांच एडीएम एफआर राकेश पटेल को सौंपी गई है।
विजय कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन बदायूं

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!