बिसौली(बदायूं)। पीएम किसान सम्मान निधि की सूची के सत्यापन के लिए एसडीएम ज्योति शर्मा ने दूसरे दिन क्षेत्र के कई गांवों में पहुंच कर स्थलीय सत्यापन किया।
ग्राम कुढ़ौली स्थित प्राथमिक विद्यालय में ग्राम प्रधान, लेखपाल व अमीन की मौजूदगी में उन्होंने सूचियों का बारीकी से निरीक्षण किया। यहां बता दें कि कृषि विभाग की लापरवाही के चलते सम्मान निधि की अधिकतर सूचियां त्रुटिपूर्ण होने से लेखपालों के सामने गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। लेखपालों ने इसको लेकर ज्ञापन भी दिए थे।
कुढ़ौली के अलावा एसडीएम ने करनपुर, कुंदबली आदि गांवों में जाकर भी सूचियों का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान अमीन संजीव यादव, हल्का लेखपाल, दीपक पाठक, सत्यपाल आदि मौजूद रहे।