उझानी, (बदायूं)।कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंआडांडा में दो पक्षों में हुई मारपीट में लाठी डंडे के अलावा धारदार हथियार भी चले जिससेे आधा दर्जन से अधिक महिला पुरूष घायल हो गए। घायलों एक ग्रामीण की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने जिला अस्पताल रैफर कर दिया है जबकि अन्य चुटैल लोगों की मरहम पट्टी करने के बाद एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेजा है। दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
गांव कुंआडांडा में दो पक्ष आपस में भिंड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे और यह तब रूके जब एक पक्ष के मां- बेटा और पिता खून से लथपक्ष हो गए। विवाद थमने के बाद मौके पर जुटे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय राधेश्याम उसकी पत्नी 40 वर्षीय राजकुमारी व उसका पुत्र 22 वर्षीय राजेश ने बताया कि आज सुबह लगभग छह बजे गांव के ही अतर सिंह ने उनके बाजरे की फसल पर टैक्टर चला दिया और जब उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो अतर सिंह ने अपने परिजनों सुगड़ सिंह, दर्शन सिंह, हरवती, गुड्डोरानी के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया और उन्हें लाठी डंडों तथा धारदार हथियार से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। घायल राजेश ने बताया कि दर्शन सिंह ने उनके पिता के पेट में भाला घुसेड़ दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल राजकुमारी ने बताया कि अतर सिंह और दर्शन सिंह गांव मंे दबंगई दिखाते रहते है और इसी के चलते उन्होंने उसके परिवार पर हमला बोला है। इस मारपीट मंे दूसरे पक्ष के दर्शन सिंह के भी चोटें आई हैं। अस्पताल में राधेश्याम की नाजुक हालत देख डाक्टर ने जिला अस्पताल इलाज के लिए रैफर कर दिया है। दोनों पक्षों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।