उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बेनी नगला में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी.डन्डे चलने लगे जिससे दो लोग घायल हो गये।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।वहीं परिजनों ने घायलों का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।
वृहस्पतिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के ग्राम बेनी नगला निवासी सत्यभान पुत्र हवलदार ने बताया कि दोपहर में उसके लड़के की बहू सीमा पत्नी शेषमणि से गांव के ही रहने वाले विमलेश पुत्र नन्द किशोर से कहासुनी हो गई तो वह शिकायत करने उसके घर पहुंचा और शिकायत कर जब वह अपने घर वापस लौट आया तभी विमलेश पुत्र नन्द किशोर अपने भाई नितेश, विनोद पुत्र सुरेश, शीलचन्द्र व धर्मवीर पुत्र धीरपाल आकर उसे गाली.गलौच व लाठी.डन्डों से पीटने लगे। सत्यभान ने बताया उसे पिटते देख उसकी पत्नी अमरवती, अनुज वधु कन्यावती पत्नी सत्यवीर उसे बचाने आये तो सबने लाठी.डन्डों से उन्हें भी जमकर पीटा जिससे वह और उसकी पुत्रवधू घायल हो गये। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया वहीं परिजनों ने घायल सत्यभान व पुत्रवधू का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया। घायल सत्यभान ने विमलेश, नितेश, विनोद, शीलचन्द्र, धर्मवीर के खिलाफ मारपीट की नामजद तहरीर दी है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > मामूली कहासुनी में चले लाठी डंडे, दो घायल