बदायूं। उत्तर प्रदेश शासन की स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत आज बदायूं के कुल 411 लाभार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। इस क्रम में सर्वप्रथम राजकीय पॉलिटेक्निक बदायूं के चारों ट्रेडज के अंतिम वर्ष के 169 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरण महेश चंद्र गुप्ता सदर विधायक एवं दीपा रंजन जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि सदर विधायक बदायूं ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा जैसा सोचेंगे वैसा ही करेंगे तथा जो हम बोलते हैं वही पूरे ब्रह्मांड में गूंजता है अतः आवश्यकता इस बात की है कि यह युवा वर्ग सकारात्मक दृष्टि से देश के विकास के बारे में सोचे, अपना एक लक्ष्य बनाएं तथा उसकी प्राप्ति के लिए भरपूर प्रयास करें। जिलाधिकारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कभी भी काश शब्द को अपने बीच मत आने देना क्योंकि यह समय आपका आपके भविष्य बनाने का है आज से 5 वर्ष बाद जब आप रोजगार के विभिन्न क्षेत्रों में जाएंगे तो अपने साथियों को देखकर यह पश्चाताप नहीं होना चाहिए कि अपनी पढ़ाई के समय मैंने काश थोड़ी और मेहनत कर ली होती उन्होंने यह भी कहा कि जनपद के किसी भी बच्चे को जब भी कभी कोई समस्या हो या उनसे कोई जानकारी लेनी हो तो वह उनके पास किसी भी समय जा सकता है वह यह चाहती हैं कि उनके जनपद के बच्चे ऊंचे पदों पर पहुंच कर या विभिन्न स्वरोजगारो में जुड़कर जनपद का नाम रोशन करें।