बिसौली(बदायूं)। नगर के मदनलाल इंटर कॉलेज के इंडोर ग्राउंड में आयोजित बिसौली बैडमिंटन लीग में ड्राप और शॉर्ट्स पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। पहला मैच राजू साहनी, पीके मिश्र एवं प्रवीण अग्रवाल, शुभम की टीम के बीच हुआ। राजू साहनी की टीम ने 15-13 से शिकस्त दी। दूसरा मैच श्याम अग्रवाल, अमित एवं भास्कर उपाध्याय, नितिन की टीम के बीच हुआ। श्याम अग्रवाल और अमित की टीम ने गजब के शॉर्ट्स लगाकर 15-5 से जीत हासिल की।
इसके साथ ही तीसरा मैच भास्कर उपाध्याय, नितिन गुप्ता एवं प्रवीण अग्रवाल, शुभम गर्ग के बीच हुआ। भास्कर उपाध्याय और नितिन गुप्ता की टीम ने 15-8 से विरोधी टीम को रौंद दिया। इसके बाद हुए चैथे मैच में श्याम और अमित की टीम ने राजू एवं पीके की टीम को 15-9 से हरा दिया।