उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसौमा में बुधवार की दोपहर बाजरा निकालते वक्त चलते थ्रेसर के नीचे से बाजरा की बाली निकाल रही एक किशोरी थ्रेसर की बैल्ट की चपेट में आकर पुली के अंदर जा घुसी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे पर मौजूद परिजनों में हा-हाकार मच गया जबकि थ्रेसर चला रहा टै्रक्टर चालक मौके से भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बसौमा निवासी दलित रेश्मपाल गांव के ही संतोष नामक ग्रामीण का खेत बटाई पर लेकर खेती करता है। बताते हैं कि बुधवार को रेश्मपाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर थ्रेसर से बाजरा निकलवा रहा था। बताते हैं कि दोपहर लगभग 12 बजे जब बाजरा निकल गया तब थ्रेसर चला रहे टै्रक्टर चालक गांव निवासी सर्वेश पुत्र लालाराम ने रेश्मपाल की बड़ी बेटी 16 वर्षीय काजल से कहा कि कुछ बाली थ्रेसर के नीचे पड़ी है इसे बटोर कर मशीन में डाल दें। बताते हैं कि चालक की बात सुन काजल चलते थ्रेसर के नीचे से बाजरें की बाली बटोरने लगी।
बताते हैं कि काजल जब बाली बटोर रही थी कि अचानक किसी तरह से वह थ्रेसर की बैल्ट की चपेट में आ गई और फिर वह पुली में जा घुसी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताते हैं कि हादसे के दौरान मौजूद माता पिता ने शोर मचा कर चालक से टै्रक्टर बंद करने को कहा लेकिन वह टै्रक्टर बंद करने के बजाय वहां से भाग खड़ा हुआ। बताते हैं कि अपनी आंखों के सामने काजल की मौत देख कर माता पिता और भाई बहन बदहवास हो कर चीखने चिल्लाने लगे जिससे ग्रामीण पहुंच गए और वह हादसे पर सन्न रह गए।
हादसे की जानकारी गांव में हुई तब पूरा गांव हादसा स्थल पर पहुंच गया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और माता पिता व ग्रामीणों से जानकारी जुटाने के बाद थ्रेंसर में फंसे किशोरी के शव को निकलवा कर उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया। किशोरी की मौत पर माता-पिता और छोटे भाई बहनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। इस मामले में निरीक्षक अपराध मोना सिंह ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से कोई तहरीर नही मिली है।
112 और कोतवाली पुलिस ने नही उठाया फोन, सीओ को दी सूचना तब आई पुलिस
हादसे पर परिजनों ने सूचना देने के लिए 112 पर डायल किया मगर वहां फोन नही उठा इसके बाद परिजनों ने कोतवाली पुलिस को फोन किया फिर भी पुलिस ने फोन रिसीव करने की जरूरत नही समझी। पुलिस द्वारा न सुने जाने पर परिजनों ने 1076 और सीओ उझानी को फोन पर हादसे की सूचना दी तब कही जाकर एक घंटा बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच सकी।
माता पिता का आरोप- चालक ने साजिश के तहत उसकी बेटी को मारा
पिता रेश्मपाल और मां समेत परिवार के अन्य सदस्य टै्रक्टर चालक पर गांव के ही एक युवक पर साजिशन उसकी बेटी को मारने का आरोप पुलिस के समक्ष लगाते रहे। परिजनों का कहना हैं कि उन्होंने गांव के ही एक युवक के खिलाफ कुछ दिन पहले मुकद्दमा दर्ज कराया था जिसके बाद आज चालक ने आरोपी के साथ मिल कर उसकी बेटी को मार दिया।