दातागंज(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव करीमगंज में एक किशोरी का फंदे पर लटकता हुआ शव उसके घर पर मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन किशोरी की हत्या की आशंका जता रहे हैं। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर उसकी पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
गांव करीमगंज निवासी वेदपाल की 16 वर्षीय किशोरी कीमती ने घर पर ही फांसी का फंदा बना कर उस पर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान उसका पिता बाजार गया हुआ था और घर पर कोई नही था। बताते हैं कि जब पिता वेदपाल बाजार से लौटा तब किशोरी का शव फांसी पर झूलते देख उसने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्र कर लिया। पिता ने किशोरी के आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को दी तब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को उतार कर उसका पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता ने आत्महत्या के कारणों का कोई खुलासा नही किया है अलबत्ता वह उसकी हत्या की आशंका जरूर जता रहा है।