जनपद बदायूं

चोरों ने पुलिस पिकेट के सामने की दुकान से नकदी समेत हजारों का सामान चोरी कर पुलिस को दी चुनौती

वजीरगंज(बदायूं)। पुलिस पिकेट के ठीक सामने एमएफ हाईवे पर खुले रेस्टोरेंट में घुसकर चोरों ने नगदी समेत हजारों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी है।

एमएफ हाईवे पर बिल्सी तिराहे पर सुरक्षा की दृष्टि से हर समय पुलिस पिकेट रहती है। पुलिस पिकेट के सामने मुन्ना लाल पुत्र सुम्मेरी की भटूरे की दुकान में चोर जीने के रास्ते अंदर दाखिल होकर दुकान में रखे रिफाइण्ड के टीन, एक बैट्री तथा इन्वर्टर के अलावा गुल्लक में रखी करीब तीन हजार की नगदी चोरी कर ली। आज सुबह दुकान मालिक दुकान खोलने आया तब उसे चोरी की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पिकेट के बाबजूद चोरी होने पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर तमाम चर्चाओं का माहौल व्याप्त है। इधर पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को थाने में तहरीर दी है। चोरों द्वारा फेंकी गई गुल्लक हाईवे किनारे खुली डेयरी के आस पास पड़ी मिली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!