उझानी

चोरों ने बुधवार को रिटायर्ड शिक्षक को किया बर्बाद, गुरूवार को गुब्बारें बेंचने वाले को

उझानी, (बदायूं)।  उझानी में चोरों का आतंक अब सिर चढ़ कर बोलने लगा है। चोर वारदात दर वारदात अंजाम देकर माल समेटने में लगे है और पुलिस रिपोर्ट दर्ज न कर अपराध नियंत्रण का दावा ताल ठोक कर रही है। चोरों ने बुधवार की दिन दहाड़ेे रिटायर्ड अध्यापक के घर को खंगाल कर नकदी समेत 25 लाख रुपया का सोने – चांदी का जेवर चोरी कर अध्यापक को कंगाल बना दिया वही बुध – गुरूवार की रात चोरों ने गुब्बारे बेंचने वाले युवक के घर में घुुस कर 25 हजार की नकदी और मोबाइल चोरी कर लिए। दोनों ही वारदातों में पुलिस ने गुरूवार की शाम तक रिपोर्ट दर्ज नही कर अपराध नियंत्रण के दावे को बरकरार रखा है। नगर समेत पूरे क्षेत्र में हो रही सिलसिलेवार चोरियों से नागरिकों मंे चोरों की दहशत सिर चढ़कर बोलने लगी है।

शातिर चोरों ने बहादुरगंज इलाका में रहने वाले रिटायर्ड अध्यापक उमेश कुुमार मिश्रा के घर को बुधवार की दोपहर उस वक्त खंगाल डाला जब उमेश मिश्रा पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे और बेटा स्वप्निल मिश्रा अपनी दुकान पर और पुत्रवधु ब्यूटी पार्लर के काम से घर मंे ताला डाल कर गई हुई थी। शाम लगभग छह बजे जब अध्यापक की पुत्रवधू निधि मिश्रा वापस अपने घर लौटी और दरवाजा खोल कर अपने घर के अंदर गई तो घर में बिखरे पड़े सामान को देेख कर उनके होश उड़ गए। चोरी की जानकारी होने पर निधि ने अपने पति समेत आसपास के लोगों को बुला लिया। बताते है कि स्वप्निल ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अपने घर में चोरी की वारदात की सूचना पर उमेश कुमार मिश्रा वापस लौट आए और उन्होंने पुलिस को 75 हजार की नकदी के अलावा बड़ी मात्रा में सोने – चांदी के जेवर समेत 25 लाख रुपया की सम्पत्ति चोरी होनेे की तहरीर दी। चोरों द्वारा बर्बाद किए गए रिटायर्ड अध्यापक की तहरीर के बाबजूद पुलिस ने गुरूवार की शाम तक रिपोर्ट दर्ज करने की जरूरत नही समझी। इधर बुध – गुरूवार की रात गौतमपुरी इलाका निवासी गुब्बारा बेंचने वाले युवक सुमित गौतम के घर निर्माणाधीन दुकान के गेट पर लगी टीन हटा कर चोर घुस गए और अंदर घुसने के बाद कमरें में रखे लेडीज पर्स में रखी 25 हजार की नकदी और तीन मोबाइल चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात के दौरान परिजन सोते रहे और उन्हें घर के अंदर घुसे चोरों की आहट तक महसूस न हो सकी। आज सुबह जब परिजन जागे तब कमरें मंे बिखरा सामान देख कर चोरी की जानकारी हुई। गृहस्वामी सुमित गौतम ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस और पीआरवी ने मौके पर पहुंच कर वारदात का निरीक्षण कर परिजनों से जानकारी ली। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि रिटार्यड अध्यापक की रिपोर्ट अभी दर्ज न हो सकी है जबकि सुमित गौतम के यहां हुई चोरी की जानकारी न होना बताया। पूरे क्षेत्र मंे लगातार हो रही चोरियों पर पुलिस द्वारा अंकुुश न लगाए जाने से चोरों के हौंसले बुुलंद हो रहे है और वह नागरिकों को बबार्द करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!