उझानी

उझानी में लाखों रुपया के सोने के जेवरात चोरी कर ले गए चोर, जाग होने पर किया पीछा मगर पकड़ में न आ सके

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव रिनोईया में बीती रात एक रिटायर्ड फौजी के घर में घुसे चोर नकदी समेत लाखों रुपया के सोने के जेवरात चोरी कर अपने साथ ले गए। वारदात के दौरान परिजन सोते रहे लेकिन जब चोरों ने भागने के लिए मुख्य दरवाजा खोला तब परिजन जाग गए और चोरों का पीछा किया मगर चोर माल समेत भागने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने रविवार को कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर दी है।

गांव रिनोईया निवासी रिटायर्ड फौजी उदयवीर के घर बीती रात लगभग दो बजे के करीब चोर मकान के पीछे से छत के साहरे घर में घुस गए। चोरों ने पूरे घर को खंगाल डाला और साढ़े तीन हजार की नकदी समेत अलमारी, बख्शों में रखा लगभग सात से आठ लाख रुपया का सोने की 100 ग्राम की तगड़ी, अंगूठियां, चेनें, सोने के हार, चांदी के पाजेबें समेत अन्य जेवरात चोरी कर लिया। बताते है कि घर से माल समेटने के बाद चोरों ने घर से निकलने के लिए मुख्य दरवाजा खोला तभी उससे हुई आवाज से गृहस्वामी की पत्नी जाग गई और उसने चोरों को देख शोर मचा दिया जिससे परिजन जाग गए और वह भी शोर मचाते हुए चोरों के पीछे भागे तब ग्रामीण भी जाग गए और वह भी चोरों का पीछा करने लगे। बताते है कि चोर रेलवे लाइन की ओर भागे इस बीच कोई मालगाड़ी आ गई जिससे चोरों ने रेलवे लाइन पार कर ली जबकि ग्रामीण लाइन पार न कर सके। मालगाड़ी आ जाने पर चोर चुराए गए माल समेत भागने में कामयाब हो गए। बताते है कि पीड़ित गृहस्वामी उदयवीर ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उनका गया लाखों का सोने का माल बरामद करने की गुहार लगाई है। चोरी की इस वारदात से गांव समेत आसपास गांवों में दहशत व्याप्त हो गई है। बताते है कि इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक छाया हुआ है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बाल्यिान ने बताया कि पुलिस को तहरीर मिल गई है और अभियोग पंजीकृत कर चोरों तक पहुंच कर उन्हंे जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!