सहसवान

पूरी अकीकत के साथ अदा की जुमा अलविदा की नमाज मुल्क तरक्की और खुशहाली के लिया उठे हजारों हाथ

Up Namaste

सहसवान,(बदायूं)। नगर व् देहात में पूरी अकीकत और शांति पूर्वक अदा की गई जुमा अलविदा की नमाज नगर के मोहल्ला शहवाजपुर जामा मस्जिद के इमाम कारी खलीक उर्रहमान ने अपनी तकरीर में खिताव करते हुए कहा माहे रमजान के आखिरी जुमे को अलविदा जुमा कहते हैं । उन्होंने बताया कि हजूर सलल्लाहो आलेहवसल्ल ने फरमाया जब माहेरमजान की आखिरी रात होती है तो जमीन आसमान और मलाइका मेरी उम्मत की मुसीबत को याद करके रोते है अर्ज किया या रसूलिल्हा कोन सी मुसीबत आप ने फरमाया रमजान का रुखसत होना क्योकि इसमें सदकात और दुआओं को कुबूल किया जाता है नेकियों का सबाब बड़ा दिया जाता है दुआओं को कुबूल किया जाता है। दोजख की आग से दूर किया जाता है । रम जानुल मुबारक की जुदाई से बढ़कर मेरी उम्मत के लिए और कोन सी मुसीबत होगी । कारी खलीक उर्रहमान ने आगे कहा जकात,खेरात, सदाकात, फितरा ,ये सब यतीम,मिस्कीन, और बेबाओ का है। जो दौलतमंद है उनको चाहिए की वह गरीवों की इमदाद करें फितरा ईद की नमाज अदा करने से पहले अदा करना चाहिये। जो गरीब हैं वो लोग उधार लेकर फितरा अदा न करें वरना गुनहगार होंगे। इसी के साथ ही अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद हजारों लोगो ने देश की तरक्की भाईचारा और खुशहाली की दुआ के लिए अल्लहा की वारगाह में उठाये हजारों हाथ।

मुस्तैदी से तैनात रही पुलिस
सहसवान नगर व देहात सहित सभी क्षेत्रों में अलविदा की नमाज सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान क्षेत्र की सभी मस्जिदों में पुलिस व पीएससी तेनात रही। एसडीएम महिपाल सिंह ,सीओ चंद्रपाल सिंह व कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने भारी पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण करते रहे। संवेनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी गई ।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!