उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के बिल्सी.उझानी मार्ग पर दो बाइकों की आमने.सामने की जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं दूसरे बाइक पर सवार चोटिल का प्राथमिक उपचार किया।
बुधवार की सांय नगर के मौहल्ला मदीना कॉलोनी नझियाई निवासी 38 वर्षीय साबिर पुत्र लल्लन मियां व उसी मौहल्ले का 40 वर्षीय शकील पुत्र जफरुद्दीन बाइक द्वारा बिल्सी से अपने घर लौट रहे थे वह जैसे ही थाना क्षेत्र के ग्राम संजरपुर के समीप पहुंचे तभी सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई।दोनों बाइकों की टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग घायल हो गये।ग्रामीणों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने साबिर व शकील की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया वहीं चोटिल दूसरी बाइक पर सवार थाना बिल्सी के ग्राम रिसौली निवासी 27 वर्षीय राजकुमार पुत्र हरिओम का प्राथमिक उपचार किया।