जनपद बदायूं

बदायूं जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में गई दो युवकों की जान, एक की तालाब में डूब कर हुई मौत

Up Namaste

बदायूं। जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक शर्त लगा कर तालाब पार करते वक्त पानी में डूब गया जिसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। तीनों युवकों की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

पहला हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जाता है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव नौली हरनाथपुर निवासी 18 वर्षीय विवेक पुत्र अतराज सिंह इंटरमीडिएट का छात्र था। वह बिसौली कस्बे में किराये पर कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। परिवारवालों के मुताबिक विवेक शुक्रवार सुबह अपने काम से बाइक लेकर बदायूं जा रहा था। उस वक्त छात्र हेलमेट लगाए हुए था। उसकी बाइक मुरादाबाद फर्रुखाबाद हाईवे पर बलिया गांव से निकलकर सिलहरी के नजदीक पहुंची थी कि तभी सामने से आए ट्रक की उसकी बाइक में टक्कर लग गई।इससे बाइक समेत विवेक बीच सड़क पर गिर गया और उसकी ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।

दूसरा सड़क हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक पंकज पुत्र अर्जुन सिंह मूल रूप से बिहार के जिला सिवान का रहने वाला था। उसका करीबी रिश्तेदार अमित दहगवां विद्युत उपकेंद्र पर जेई के पद पर तैनात है। इस समय पंकज अमित के साथ शहर की मधुबन कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। बृहस्पतिवार रात पंकज बाइक लेकर दहगवां से शहर लौट रहा था। उसकी बाइक मुजरिया चौराहे पर पहुंची थी कि तभी अचानक उसकी बाइक कुत्ते से टकराकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना पर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर उसका रिश्तेदार और पावर कॉरपोरेशन के तमाम कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वह तुरंत युवक को सहसवान के निजी अस्पताल ले गए। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

इधर जनपद के कस्बा सैदपुर में गुरूवार की रात एक युवक महज पांच सौ रुपया की शर्त लगा कर कस्बें के तालाब को पार करने के लिए पानी में कूद गया जिससे उसकी पानी में डूब कर मौत हो गई। युवक के तालाब में डूबने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और उसकी तलाश शुरू करा दी। बताते हैं कि 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मोहल्ला खेड़ा सादात निवासी 18 वर्षीय दिलशाद पुत्र इबरत अली की लाश पानी से निकल सकी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!