उझानी

बुर्रा गांव में शौच को गए युवक की अज्ञात हत्यारों ने गोली मार कर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, सनसनी

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा फरीदपुर में आज सुबह शौच को गए एक युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। घर के सामने खेत में हुई हत्या की वारदात का किसी को पता न चल सका। बाद में खोजने पर जब उसका शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हत्यारों की तलाश और सबूत जुटाने के लिए फाॅरंसिक टीम को बुला लिया।

गांव बुर्रा फरीदपुर निवासी दयाराम का 25 वर्षीय पुत्र रोहताश मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजेे घर से शौच के लिए निकला। वह अपने घर के सामने वाले वाजरे के खेत में शौच के लिए गया था। बताते है कि काफी देर तक जब रोहताश वापस घर न पहुंचा तब उसके पिता परिजनों के कहने पर उसे तलाशने निकले। बताते है कि मृतक के पिता दयाराम गांव में कई जगह तलाशने के बाद जब बाजरे के खेत से गुजर रहे थे कि उनकी निगाह अचानक खेत में शाल आदि से लिपटे रोहताश पर पड़ी तो उनकी चीख निकल गई और उन्होंने शोर मचा कर ग्रामीणों को बुला लिया। बताते है कि ग्रामीणों ने खेत में पड़े रोहताश को सीधा किया तब पता चला कि किसी ने उसके सीने में गोली मार दी है जिससे उसकी मौत हो गई है। रोहताश की गोलीमार कर हत्या की खबर गांव मंे फैली तो सनसनी फैल गई और ग्रामीण भारी संख्या में मौके पर पहुंच गए। रोहताश की हत्या की खबर से मां-बाप का हाल बेहाल हो गया। बताते है कि युवक की हत्या की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तब कोतवाली पुलिस के अलावा सीओ उझानी गजेन्द्र श्रोत्रिय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से रोहताश के बारे में जानकारी ली। बताते है कि उझानी में सुबह- सुबह हुुई हत्या की जानकारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपने अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा ग्रामीणों व परिजनों से बात कर हत्या के कारणों को जानने का प्रयास किया।
युवक की हत्या के पीछेे के कारणों का अभी खुलासा न हो सका है। ग्रामीणों की माने तो युवक और उसके परिवार की किसी से भी रंजिश नही है। मृतक जेसीबी चालक था लेकिन कुछ दिनों से वह गांव मंे रह कर भजन कीर्तन में मग्न रहता था। ग्रामीणों का कहना है कि रोहताश सरल स्वाभव का था। रोहताश की हत्या से ग्रामीण भी हैरान है कि सीधे साधे युवक की हत्या आखिर क्यों और किसने की और हत्या के पीछे का राज क्या है? मृतक की किसी से रंजिश आदि न होने की जानकारी पर पुलिस ने फाॅरंसिक टीम को बुला कर घटनास्थल से सबूत जुटाए ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। रोहताश की हत्या से गांव में दहशत और सनसनी का माहौल है। पुलिस हत्या की तह तक जाने में जुट गई है।

गहराया हत्या का रहस्य
उझानी। मंगलवार को गांव बुर्रा में हुई रोहताश की हत्या के बारे में उसके पिता दयाराम की माने तो उसका गोली लगा शव उसके द्वारा ओढ़ी गई लोई व कम्बल से लपटा हुआ खेत में पड़ा था जबकि खेत में खून आदि भी नही था जिससे युवक की हत्या पर रहस्य गहरा गया है कि जब हत्यारों ने उसे गोली मारी होगी तब मौके पर खून आदि होना चाहिए जबकि उसकी लाश कपड़ों में लपटी ऐसे पड़ी हुई थी जैसे दूसरी जगह से मार कर उसे खेत में लिटा दिया गया हो। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह ने कहा है कि युवक की हत्या अज्ञात कारणों और हमलावरों ने की है। श्री सिंह ने बताया है कि पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ लेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!