उझानी

थाली सजाओं में ओजस्वी, दीप सजाओं में दृश्य ने मारी बाजी, नन्हें मुन्नें स्कूली बच्चों ने धूमधाम से मनाई दीपावली

उझानी,(बदायूं)। किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में आज नन्हें मुन्नें बच्चों ने भगवान श्रीराम, सीता, लक्षमण, हनुुमान के स्वरूपों के साथ धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर आयोजित थाली एवं दीप सजाओं प्रतियोगिता में ओजस्वी तथा दृश्य ने पहला स्थान हासिल किया।

कोरोना काल के बाद स्कूल खुलने पर पहला दीपावली का त्यौहार मनाने के जुटे नन्हंे मुन्नें स्कूली बच्चें खुश नजर आ रहे थे और वह अपने घरों से देवी देवताओं के स्वरूपों में सज कर आए थे। स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने दीपावली का पर्व क्यों मनाया जाता है विस्तार से बच्चों को समझाया साथ ही बताया कि अगर पटाखें चलाने हो तो माता पिता के साथ ही पटाखें चलाएं। इस अवसर पर थाली एवं दीप सजाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। थाली सजाओं में ओजस्वी ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि सार्थक ने द्वितीय, साक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। दीप सजाओं में दृश्य ने पहला स्थाना पाया जबकि गर्वित ने दूसरा और राधिका ने तीसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों के साथ सभी बच्चों को स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संजीव शर्मा, शिवानी, शुभी, रिषिता, पल्लवी एवं सोनम का खास योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!