बिल्सी

दूषित जलभराव के विरोध में खैरातीनगर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, संक्रामक रोग फैलने की आशंका

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। विकास खंड अंबियापुर की ग्राम पंचायत सिध्दपुर चित्रसैन का मजरा खैरातीनगर गांव में मुख्य सड़क को देखकर कतई नहीं लगता है कि यहां कोई भी विकास कार्य सरकार द्वारा कराएं गए है। वर्तमान में गांव की मुख्य सड़क पर लंबे समय से जलभराव एवं कीचढ़ की समस्या बनी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों को गांव के लोगों को इधर जाने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

ऐसा नहीं है कि गांव के लोगों ने इसको लेकर विकास खंड के अधिकारियों को अवगत न कराया हो। मगर अभी तक किसी भी अधिकारी ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। सोमवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। गांव निवासी एवं जन अधिकारी पार्टी के युवा नेता मनीराम शाक्य का कहना है कि उक्त सड़क के निर्माण को लेकर अंबियापुर के बीडीओ को कई बार अवगत कराया है। मगर किसी ने इस ओर कोई ध्यान दिया है। जिसके कारण इसकी स्थिति दिनों यहां दयनीय होती जा रही है। पिछले छह माह से तो इस सडक़ पर कीचढ़ एवं दूषित जलभराव होने के अलावा कुछ भी नजर नहीं आता है। सड़क पर भरी कीचढ़ एवं जलभराव के कारण गांव के लोग अक्सर फिसल कर गिर जाते है। वहीं गांव के लोगों को गांव के अंदर जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। लंबे समय तक इस पर गंदगी के कारण गांव में संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बना रहता है। गांव के लोगों ने सड़क पर आकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी से शीघ्र उक्त सड़क और साइड में नाले का निर्माण कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!