उझानी

उझानी-भदरौल मार्ग पर कई गांवों के ग्रामीणों ने किया अतिक्रमण, आवागमन हो रहा है बाधित

उझानी,(बदायूं)। उझानी-भदरौल मार्ग पर कई ग्रामों के पशु पालक ग्रामीणों द्वारा सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर मलबा डाल देने से आवागमन बाधित हो रहा है। भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में तत्काल अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है।

डीएम को भेजे गए पत्र में किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने कहा है कि उझानी-भदरौल मार्ग पर गांव पटपरागंज, सुकटिया, बमनौसी, चमारी, भुड़िया आदि ग्रामों के पशुपालक ग्रामीणों ने गोबर आदि का मलबा डाल कर अवैध रूप से सफेद पट्टी तक कब्जा कर लिया है जिससे आवागमन लगातार बाधित हो रहा है और हादसों की संभावना बढ़ रही है। श्री यादव ने पत्र में लिखा है कि बरसात के समय मलबे से उठने वाली दुर्गन्ध से इस मार्ग से निकलना दूभर हो जाता है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता ने मौके पर पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया मगर उन्होंने सड़क के दोनों ओर पड़े मलबे को हटवाने का प्रयास नही किया जिससे अवैध कब्जा करने वाले पशुपालकों के हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल सड़क को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!