उझानी

विधवा को ससुरालियों ने किया जबरन अगवा करने का प्रयास, पुलिस को दी तहरीर

उझानी, (बदायूं) । नगर के समीपवर्ती गांव बरामालदेव में अपने मायके में रह रही एक विधवा महिला को मासूम बेटी के साथ बीती रात ससुरालियों ने अगवा करने का प्रयास किया मगर ग्रामीणों के एकत्र हो जाने के बाद मौके से भाग निकले। आज सुबह कोतवाली पहुंची विधवा ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जबकि पुलिस पूरे प्रकरण से खुद को अनभिज्ञ बताते हुए कह रही है कि क्या पीड़ित थाने आए?

पुलिस को दी गई तहरीर में विधवा कंचन पत्नी सचिन निवासी मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव रसूला ने कहा है कि कुछ माह पूर्व उसके पति की मौत हो गई जिसके बाद से वह अपने देवर सुदेश पुत्र श्याम तथा ससुर श्याम और अन्य ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर अपने मायके रहने लगी। विधवा ने तहरीर में लिखा है कि मेरे ससुरालीजन आए दिन मेरे मायके आकर मारपीट तथा उत्पात करते रहते हैं। कंचन ने तहरीर में लिखा है कि बुधवार की रात साढ़े नौ बजे पिता पुत्र एक अज्ञात व्यक्ति के साथ कार से उसके मायके पहुंचेे और उसे व उसकी डेढ़ साल की मासूम बेटी सोना को तमंचें के बल पर साथ चलने को धमकाने लगे। कंचन का कहना है कि जब उसके पिता ने विरोध किया तब गांव वाले भी एकत्र हो गए जिस पर सभी मौके से भाग निकल। कंचन का कहना है कि उसने इस घटना की सूचना पीआरवी वैन को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी ली। विधवा कंचन ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह से जानकारी की गई तो वह तपाक से बोले- तहरीर आपको दी है या थाने में। उन्होंने जानकारी देने के बजाय पूछा की पीड़ित थाने आए है जब उनसे कहा गया कि तहरीर थाने में दी जाती है या पत्रकारों को तब वह बोेले अभी मैं दिखवाता हूं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!