उझानी,(बदायूं)। श्री ब्राहमण सभा और गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज पड़ रही कड़ाके की ठंड से गरीबों को बचाने के लिए निशुल्क वस्त्र वितरण केन्द्र का शुभारंभ भाजपा नेता किशन शर्मा और प्रदीप गोयल सर्राफ ने कराया।
भगवानदास पैलेसे में शुरू किए गए वस्त्र वितरण केन्द्र में आज अतिथियों ने भारी संख्या में गरीबों एवं जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने कहा कि आधुनिक भारत में गरीब और जरूरतमंद अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मशक्कत करते नजर आते हैं ऐसी स्थिति में हम सब चाहिए कि गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद को आगे आकर उनके जीवन को सुगम बनाने का कार्य करें। इस अवसर पर श्री शर्मा ने नागरिकों से अपील की पहनने योग्य एवं गर्म वस्त्रों का दान दिल खोल कर करें ताकि गरीबों की सेवा कर नारायण सेवा का पुण्य मिल सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजसेवी नागरिक मौजूद रहे।