उझानी

उझानी में आस्था और धूमधाम से पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा, हुए धार्मिक अनुष्ठान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी संजय मित्तल द्वारा बदायूं बाइपास हाइवे के समीप बनबाएं गए मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर पंचमुखी हनुमान बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आस्था और धूमधाम के साथ की गई। इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आहूत किए गए।

बाइपास पर नवनिर्मित मंदिर में पंचमुखी हनुमान की प्रतिभा स्थापना से पूर्व प्रतिभा की विशेष पूजा अर्चना की गई और ढोल ताशों के साथ मां संतोषी कृपा मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो विभिन्न मार्गो और मंदिरों से होती हुई नवनिर्मित मंदिर पहुंची जहां धार्मिक अनुष्ठानों वैदिक मंत्रौच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गई और आस्था और जयकारों के बीच प्रतिभा की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भण्डारा आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। धार्मिक अनुष्ठानों में वरिष्ठ समाजसेवी संजय मित्तल, सारिका मित्तल, अनुष्का मित्तल, सृजन मित्तल, कृष्ण गोपाल शर्मा, प्रवीन महाराज, शिवम शर्मा, आशू गर्ग, मोहित, सनी, अंकित, अनूप, पंकज गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!