जनपद बदायूं

15 जून से प्रारंभ होगा योग सप्ताह, 21 जून को मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा तथा योग सप्ताह 15 जून से 21 जून तक मनाया जाएगा। उन्होंने सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा तथा इसका थीम ‘हर घर-आंगन योग’ है। उन्होंने कहा कि आमजन को योग का महत्व बताएं व उसको अपनाने के लिए प्रेरित करें।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व योग सप्ताह को सफलतापूर्वक आयोजन के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि भारत की परंपरागत विरासत योग को जन-जन के आरोग्य का माध्यम बनाए जाने के उद्देश्य से योग सप्ताह 15 जून से प्रारंभ होकर 21 जून तक मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी को संयोजक बनाया गया है तथा जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन भी किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए पतंजलि योग संस्थान, ब्रह्मकुमारी, रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम, गायत्री परिवार आदि का सहयोग भी लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप वार्ष्णेय, पीडी डीआरडीए, पतंजलि योग संस्थान व अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!