उझानी। नगर के गद्दीटोला इलाके में कालीन बनाने के काम आने वाले लोहे का पाइप चोरी कर रहे एक युवक को नागरिकों ने रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी जिससे वह बेहोश हो गया। कोतवाली लाए गए चोर को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है।
गद्दीटोला निवासी जितेन्द्र मौर्य के घर के समीप उसका प्लाट है जिसमें वह कालीन बनाने का काम करता है। आज सुबह दस बजे के करीब एक अज्ञात युवक प्लाट मंे घुस गया और लोहे के पाइप चोरी कर ले जाने लगा। बताते है कि इस बीच नागरिकों की निगाह उस पर पड़ गई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। बताते है कि इस बीच प्लाट मालिक जितेन्द्र भी पहुंच गया और सभी ने चोर की पिटाई लगा दी जिससे वह बेहोश हो गया। बताते है कि जितेन्द्र चोर को ई रिक्शा में डाल कर कोतवाली पहुंचा और उसके खिलाफ तहरीर के साथ उसे भी पुलिस की सुपदर्गी में देे दिया। पुलिस ने चोरी कर रहे युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत बताते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। युवक की शिनाख्त नही हो पाई है अलबत्ता उसके हाथ पर राकेश जरूर लिखा हुआ था। इधर प्लाट मालिक जितेन्द्र का कहना है कि उसने चोर को जैसे ही पकड़ा वह अचानक बेहोश हो गया।