जनपद बदायूं

चंदौसी से घर लौट रहे युवक की संदिग्धावस्था में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, चार के खिलाफ दी तहरीर

बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव हवीपुर निवासी राजेंद्र की आज सड़क हादसे में संदिग्धावस्था में हो गई। मौके पर पहुंचे घरवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में चार लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।

बताया जाता है कि गांव हवीपुर का रहने वाला राजेंद्र (32) पुत्र पूरन मल कल घरेलू सामान लेने चन्दौसी गया था। सांयकाल लौटते समय गांव के ही पक्के रास्ते पर उसको गंभीर हालत में उठाया तथा चन्दौसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया वहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। घरवाले उसकी लाश घर ले आए तथा थाना फैजगंज बेहटा में मृतक की हत्या करने की तहरीर चार रनवीर, राजेश, हीरालाल, सेवाराम के विरुद्ध थाने में तहरीर दी घरवालों का आरोप है कि ये चारों लोग उसे घर से बुलाकर ले गए तथा गांव के रास्ते पर उसके सिर पर पीछे से वार कर उसकी हत्या कर लाश फेंक दी। तहरीर मृतक के भाई ओमपाल ने दी है। थाना अध्यक्ष चरण सिंह राणा ने बताया है कि हमारे पास सड़क हादसे की तहरीर आई है जिस पर मुकदमा लिख दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!