उझानीजनपद बदायूं

कछला गंगा में डूब कर युवक की मौत, तीन घंटे बाद मिल सका शव, परिवार में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कछला स्थित पवित्र गंगा नदी में डूब कर एक युवक की मौत हो गई। युवक अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत के बाद उसके दाह संस्कार में शामिल होने कछला गंगा तट पर गया था जहां नहाते वक्त वह गंगा में समा गया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है।

उझानी क्षेत्र के गांव जुनईया निवासी नौरंगीलाल का 22 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र मंगलवार को अपनी रिश्तेदारी में हुई मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार में शामिल होने कछला गया था। बताते हैं कि दाह संस्कार के बाद सभी लोग गंगा स्नान करने तट पर पहुंचे थे। गंगा स्नान करते वक्त जितेन्द्र अचानक से गहरे पानी में पहुंच गया और डूबने लगा। जितेन्द्र को डूबते देख उसके साथ स्नान कर रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया मगर वह उसे न बचा सके और वह गहरे पानी में समा गया। बताते हैं कि ग्रामीणों के शोर शराबे पर घाट पर मौजूद गोताखोरों ने गंगा में उतर कर जितेन्द्र की तलाश शुरू कर दी।

बताते हैं कि गंगा में जितेन्द्र की डूबने की सूचना पर उसके परिजन ग्रामीणों के साथ रोते बिलखते घाट पर पहुंच गए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताते हैं कि लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद जितेन्द्र को गोताखोरों ने मृतावस्था में गंगा से बाहर निकाला। जितेन्द्र का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

ढाई साल की बेटी के सिर से उठा पिता का साया
जितेन्द्र की शादी हो चुकी है। उसकी ढाई साल की एक बेटी है। जितेन्द्र की मौत के बाद उसकी मासूम बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। उसकी मौत से पत्नी विलाप करते-करते बेसुध हो जाती थी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!