बदायूं। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के बैनर तले विकासखंड उसांवा में एक शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए 38 पात्रों के रजिस्ट्रेशन कराए गये।
रविवार को उसांवा विकासखंड परिसर में दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बीते तीन साल से सहायक उपकरण प्राप्त नहीं कर पाने वाले दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन किए गये। शिविर में आज कुल 38 दिव्यांगों के पंजीकरण हुए। जल्द ही शिविर आयोजित कर पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अ़ग, सहायक उपकरण आदि वितरित किए जाएंगे। शिविर में प्रमोद कुमार, आदेश शंखधार, अंशुमन पटेल, अजय कुमार, आदि मौजूद रहे।