उझानीजनपद बदायूं

गंगा में डूबे बिहार के छात्र का दूसरे दिन मिला शव, पुलिस ने कराया पीएम, परिजन पहुंचे

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। एम एम आई टी पॉलीटेक्निक कासगंज का छात्र शनिवार को गंगा में डूब गया था। उसका शव आज गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा के गहरे पानी से निकाल लिया है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। परिजन उसका शव अपने साथ बिहार ले गए हैं।

कासगंज के एम एम आई टी पॉलीटेक्निक के इलेक्ट्रीकल के आधा दर्जन से अधिक छात्र मोहित ,सागर, प्रयांशू, इन्द्रजीत, सतीश, रामसरन पटेल, नागेश रविवार को अवकाश होने पर गंगा स्नान करने भागीरथी के तट पर कछला आए थे। बताते हैं कि सभी छात्र पुल के नीचे गोले के पास गंगा स्नान कर रहे थे कि अचानक मूल रूप से बिहार के बेगूसराय क्षेत्र का निवासी छात्र मुनीश कुमार डूब गया। मुनीश को डूबते देख अन्य छात्रों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर सफल न हो सके।

बताते हैं छात्रों के शोर शराबे पर गोताखोर जुट गए और उन्होंने गंगा में डूबे छात्र की तलाश शुरू कर दी मगर रविवार की देर रात सफल न हो सके। बताते हैं कि पुलिस ने सोमवार की सुबह एक बार फिर गोताखोरों को गंगा में उतारा और आज गोताखोरो को सफलता मिल गई। गोताखोरों ने छात्र मुनीश कुमार पुत्र अनिल साए को गंगा से मृत अवस्था में निकाल लिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इधर छात्र की मौत की सूचना पर बेहाल परिजन कछला पहुंचे जहां से वह पीएम हाउस गए और पीएम के बाद छात्र का शव लेकर वापस बिहार लौट गए। होनहार छात्र की मौत से परिजनों का विलाप नही रूक पा रहा था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!