उझानी(बदायूं)। आसमान से बरसती आग के बीच ब्राहमण समाज ने भगवान परशुराम के प्रकट्ोत्सव के उपलक्ष्य में भक्तिभाव और उत्साह के साथ परशुराम भगवान की झांकियों और बैण्ड बाजों से सजी भव्य शोभायात्रा निकाली। भीषण गर्मी को देखते हुए ब्राहमण समाज के समाजसेवी लोगों ने ठंडाई आदि का वितरण कर शोभायात्रा में शामिल भक्तों को गर्मी से राहत दिलाने का प्रयास किया। शोभायात्रा के बाद ब्राहमण सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया गया वही मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
आज दोपहर बिहारी जी मंदिर से भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पूजा अर्चना के उपरांत फीता काट कर कराया। बैंड बाजों और सुन्दर झांकियों से सजी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा बाजारकला, साहूकारा, किलाखेड़ा, लालमन की पुलिया, बिल्सी रोड, नझिायाई, गंजशहीदा, कछला रोड, मुख्य चौराहा, स्टेशन रोड, लिंक रोड होती हुई पंडित भगवानदास पैलेस में समाज के सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो गई। शोभायात्रा में बड़े हनुमान और काली के स्वरूप श्रद्धा और आकर्षण के केन्द्र बने हुए थे वही महिलाएं सिर पर कलश सजा कर भीषण गर्मी के बाबजूद साथ चल रही थी।
भीषण गर्मी के बाबजूद ब्राहमण समाज के युवाओं में जोश नजर आ रहा था और वह भगवान परशुराम के जयकारों से आसमान को गुंजायमान कर रहे थे। शोभायात्रा में शामिल लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए समाज के युवा समाज सेवियों ने ठंडाई, पेयजल, मैंगो सेक आदि का वितरण किया। दूसरी ओर क्षत्रिय समाज ने शोभायात्रा में शामिल ब्राहमण समाज के लोगों का मुख्य चौराहें पर पुष्प वर्षा कर एवं फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर सहकारी क्रय विक्रय के चेयरमैन किशन शर्मा, राहुल शंखधार, गोपी बल्लभ शर्मा, पवन शर्मा, डा. अवनीश शर्मा, पालिका सदस्य आकाश शर्मा, प्रवेश शर्मा, कृपाराम शर्मा, छोटेलाल शंखधार समेत भारी संख्या में समाज के नर नारी मौजूद रहे।