उझानी

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने उझानी रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, नागरिकों ने दिए ज्ञापन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य महाप्रबंधक ने इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों के साथ उझानी पहुंच कर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और जन सुविधाओं की जानकारी ली। रेलवे के एमडी ने स्टेशन परिसर में बनबाएं गए नए भवन का भी निरीक्षण कर स्टेशन मास्टर का आवश्यक निर्देश दिए।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य महाप्रबंधक चन्द्रवीर रमण की स्पेशल रेलगाड़ी आज सुबह साढ़े 11 बजे उझानी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। एमडी श्री रमण ने गाड़ी से उतर पर इज्जतनगर मंडल की डीआरएम सुश्री रेखा यादव, वाणिज्य प्रमुख प्रबंधक संजय मिश्र और अन्य अधिकारियों के साथ सबसे पहले स्टेशन परिसर में माल गोदाम के मद्देनजर मजदूरों, व्यापारियों एवं अन्य के रूकने के लिए बनबाएं गए भवन का औचक निरीक्षण किया और नवनिर्मित भवन में सुविधाओं को उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। एमडी श्री रमण ने रेलवे स्टेशन से जुड़ी अन्य जानकारियां रेल अधिकारियों से ली।

बताते हैं कि एमडी श्री रमण ने स्टेशन पर अभिलेखों का अवलोकन किया और यातायात सबंधी जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन मास्टर को आवश्यक निर्देेश देकर उस पर अमल करने को कहा। उन्होंने स्टेशन पर साफ-सफाई व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान वहां जुटे तमाम व्यापारिक संगठनों और समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उझानी के व्यापारिक दृष्टिकोण को देखते हुए सभी रेलों का ठहराव करने और प्लेटफार्म नम्बर दो का निर्माण कराने के अलावा ओवरब्रिज बनबाने की मांग जोरदार तरीके से की जिस पर उन्होंने सभी की मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार कर निदान कराने का आश्वासन दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!