अपराधउझानी

उझानी में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत, मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, अभियोग दर्ज

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव किनापुर में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस ने एक निजी अस्पताल में पहुंच कर विवाहिता के शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कर मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव किनापुर निवासी योगेन्द्र उर्फ देवेन्द्र पुत्र कंचन की पत्नी पार्वती की गुरूवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि पार्वती को जीवित जानकार परिजन उसे इलाज के लिए लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि विवाहिता की मौत की खबर पाकर उझानी के ही गांव सुकटिया निवासी उसके पिता अमर सिंह अपने परिजनों के साथ निजी अस्पताल पहुंच गए और पति समेत अन्य ससुरालियों पर दहेज के लिए उसकी बेटी को विषाक्त पदार्थ खिला कर मार डालने का आरोप लगाया। मायके पक्ष के लोगों ने रात में कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।

 

मायके पक्ष ने पुलिस को बताया कि पार्वती का पति एक लाख रुपया की नकदी और भैंस की मांग कर रहा था जिसे पूरा न करने पर उसने पार्वती को जहरीला पदार्थ खिला कर मार डाला। मायके पक्ष ने बताया कि उसने पार्वती की शादी एक साल पूर्व चार मई को किनापुर निवासी योगेन्द्र उर्फ देवेन्द्र पुत्र कंचन के साथ की थी लेकिन शादी के बाद से ही सुसराली दहेज की मांग करते आ रहे थे। मायके पक्ष ने बताया कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालियों ने पार्वती की हत्या कर दी। पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर पर सास-ससुर, पति और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कर लिया है। बताते हैं कि पुलिस ने मृतका के पति को अपनी हिरासत में ले लिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!