जनपद बदायूं

बिसौली में मजदूरों से भरी ट्राली पलटी, एक की मौत दो दर्जन से अधिक घायल

Up Namaste

बिसौली(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र में सहसवान रोड पर रानेट मोड पर शुक्रवार की देर शाम मजदूरों से भरी एक ट्राली का टायर फटने के परिणामस्वरूप पलट गई जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक महिला-पुरूष मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर जुटे नागरिकों और ग्रामीणों ने घायल मजदूरों को सीएचसी समेत अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा है। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत सीओ आदि पहुंच गए।

शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे कोतवाली क्षेत्र के सहसवान मार्ग के रानेट मोड आलू मजदूरों को वापस ला रही एक ट्राली का अचानक टायर फट गया जिससे मजदूरों से भरी ट्राली पलट कर खाई में जा गिरी। बताते हैं कि हादसे पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष मजदूर ट्राली के नीचे दब गए और उनमें चीख पुकार मच गई। बताते हैं कि हादसे पर तमाम नागरिक और ग्रामीण मौके पर जुट गए और ट्राली में दबे मजदूरों को निकाल कर अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने घायल मजदूरों को सीएचसी समेत अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भेजा।

बताते हैं कि इस हादसे में अजय पुत्र जसवंत नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोनू पुत्र चिरंजी, द्रोपदी पत्नी रामचंद्र, दीपक पुत्र सुरेश, मुन्नी पत्नी विद्याराम, ब्रजवाला पुत्री राजवीर, निशा पुत्री अवधेश, रूचि पुत्री छोटेलाल, प्रदीप पुत्र ओमकार, मनीषा पुत्र ओमकार, नारायणदास पुत्र केविल, राजवाला पुत्री राजवीर और अवधेश गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी मजदूर अधिकतर कोतवाली क्षेत्र के गांव सोनपुर के रहने वाले बताएं जा रहे हैं। घायल मजदूरों में अधिकांश नबालिंग है। हादसे के बाद तहसीलदार अशोक कुमार सैनी, सीओ पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षण संजीव शुक्ला ने अस्पतालों में पहुंच कर घायलों का हाल जाना है। कई घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!