उझानी

रेल से कटने वाले युवक की हुई सिनाख्त, धड़ न मिल सका

उझानी (बदायूं)। बुधवार की सुबह कछला रेल पुल पर आत्महत्या करने वाले युवक की दूसरे दिन षिनाख्त हो गई। मृतक युवक सहसवान क्षेत्र का रहने वाला है। युवक का धड़ गंगा में दूसरे दिन भी न मिल सका है।

गुरूवार को सहसवान के गांव फतनपुर टप्पा हवेली निवासी बदन सिंह अपने परिजनों के साथ उझानी पहुंचे और पुलिस के समक्ष बुधवार को कछला पुल पर रेल से कटे युवक की षिनाख्त अपने पुत्र 25 वर्षीय विक्की के रूप में की। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि विक्की बुधवार की सुबह घर से चला आया था और जब वह घर न पहुंचा तब उसकी खोजबीन शुरू की मगर उझानी क्षेत्र में एक युवक के मरने की सूचना पर वह यहां आए और अपने पुत्र की षिनाख्त रेल पटरी में फंसे रह गए कपड़े से की।

पिता ने बताया कि पुलिस ने उसके सिर को पीएम के लिए भेज दिया था मगर उसका धड़ गंगा में गिर गया जो दूसरे दिन भी न मिल सका है। विक्की ने आत्महत्या क्यों की इसके बारे में पिता कुछ भी नही बता सके है। यहां बताते चले कि बुधवार को कछला रेल पुल पर एक युवक रेलगाड़ी से कट गया था जिससे उसका सिर पटरियों पर रह गया जबकि धड़ गंगा नदी में जा गिरा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!