उझानीजनपद बदायूं

माताः अंजनी के लालः उझानी में श्रद्धा के साथ मना हनुमान जन्मोत्सव

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर समेत पूरे क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नागरिकों ने मंदिरों में पहुंच कर संकट मोचन हनुमान की श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की और समस्त जनों के कल्याण की प्रार्थनाएं की। नगर के किड्स प्ले स्कूल के नन्हें मुन्नें बच्चों ने हनुमान की बाल लीलाओं का मंचन कर शिक्षकों और अभिभावकों का मन मोह लिया।

संकट मोचन हनुमान जन्मोत्सव की प्रातः काल से धूम रही। नागरिकों में रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव को लेकर उल्लास का वातावरण दिखा। नागरिक विशेषकर युवा और बच्चें मंदिर में पहुंचे जहां सभी हनुमान की प्रतिभा की भक्तिभाव और श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना करते हुए सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। कई मंदिरों पर हनुमान जन्मोत्सव मनाने पहुंचे भक्तों ने हवन-यज्ञ करा कर उसमें पूर्णाहूति प्रदान की और आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया। शाम के वक्त बड़ी संख्या में नर-नारी विशेषकर युवा वर्ग और बच्चों ने मंदिरों में पहुंच कर हनुमान बाबा का भोग लगाया और पूजा अर्चना करते हुए मंदिर की विशेष आरती में शामिल हुए।

नगर के किड्स प्लेनेट प्ले स्कूल में भी हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। नन्हें मुन्नें बच्चों ने हनुमान की बाल लीलाओं का सजीव मंचन कर स्कूल परिसर में धार्मिक वातावरण उत्पन्न कर दिया और इस अवसर पर मौजूद शिक्षक और अभिभावक हनुमान की भक्ति में विभोर होकर झूमने लगे। स्कूल संचालक वंदना बब्बर ने संकट मोचन हनुमान की राम भक्ति के बारे में बताते हुए उनके अजर अमर होने की कथा सुनाई। हनुमान जन्मोत्सव पर कई मंदिर में भण्डारे आयोजित किए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाएं जाने के समाचार मिले है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!