उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में नामजदों ने घर में घुस कर एक दंपति और एक विधवा को उसके बच्चों के साथ मार पीट कर घायल कर दिया। कोतवाली पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर दी तब पुलिस ने सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
गांव बेनी नगला निवासी ब्रजनेश ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आज सुबह रनवीर पुत्र रामचंद्र द्वारा अवैध रूप से की जा रही बिजली चोरी का विरोध करने पर रनवीर ने अपने पुत्रों के साथ उस पर हमला कर दिया और जब उसकी पत्नी उसे बचाने आई तब आरोपियों ने दोनों की लाठी डंडों से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।
इधर गांव रिनोईया में गांव निवासी नत्थू पुत्र हाकिम ने अपने पड़ोस में रहने वाली विधवा कन्यावती पत्नी भूरे के घर में घुस कर उत्पात मचाते हुए विधवा व उसके बच्चों सोनम, रीता, मंजू आदि को लाठी डंडों से पीट कर घायल कर दिया। विधवा कन्यावती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने विधवा को उसके बच्चों के साथ उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।