उझानी

निजी चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिला का गर्भपात किए जाने से बिगड़ी हालत, पति ने पुलिस को दी तहरीर

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव गठौना निवासी गर्भवती महिला अपनी तबीयत बिगड़ने पर नगर के बाइपास हाइवे स्थित निजी अस्पताल में गांव की आशा के साथ दवा लेने पहुंची लेकिन वहां मौजूद डाक्टर ने उसका गर्भपात कर दिया इस दौरान उसकी आंतों पर असर हो गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर उसके परिजन उसे जिला मुख्यालय के निजी अस्पताल ले गए हैं। इस मामले में महिला के पति ने डाक्टर के खिलाफ तहरीर दी है इधर निजी अस्पताल के डाक्टर ने भी महिला के पति के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में गांव गठौना निवासी ईशाक अहमद पुत्र सुल्तान अहमद ने लिखा है कि गत 2 मार्च को उसकी गर्भवती पत्नी नगीना की अचानक तबीयत खराब हो गई जिस पर गांव की आशा के साथ बाइपास हाइवे स्थित निजी अस्पताल में दिखाने पहुंची थी लेकिन वहां मौजूद डाक्टर ने उसका गर्भपात कर दिया। पति का आरोप है कि गर्भपात के दौरान अप्रशिक्षित डाक्टर और स्टाफ के चलते उसकी पत्नी की आंतों पर किसी औजार आदि का दुष्प्रभाव हो गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पति का आरोप है कि डाक्टर ने अस्पताल में हालत बिगड़ने पर उसका इलाज बदायूं के किसी अस्पताल में कराने के बजाय रामपुर जनपद के लिए रैफर कर दिया मगर उसने अपनी पत्नी का इलाज बदायूं के एक अस्पताल में कराना शुरू कर दिया है। पति ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इधर आरोपी डाक्टर ने भी पुलिस को तहरीर देकर महिला के पति व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है।

यहां बताते चले कि उझानी क्षेत्र में तमाम झोलाछाप डाक्टरों ने अस्पताल खोल लिए है। बताते हैं कि इन अस्पतालों में जब गंभीर मरीज इलाज को पहुंचते हैं तब अप्रशिक्षित डाक्टर और स्टाफ उनका इलाज तरीके से नही कर पाते हैं जिससे मरीजों की जान पर बन आती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!