उझानी(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव हजरतगंज में रविवार की सुबह एक किसान के खेत में रखे साढ़े तीन बीधा के गेंहू के लाक में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे खेत में रखा गेंहू का लाक जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गया।
गांव हजरतगंज निवासी अशोक कुमार शर्मा ने अपने साढ़े तीन बीधा खेत में खड़ी फसल को काट कर उससे गेंहू निकलवाने के लिए एक स्थान पर एकत्र कर दिया था। बताते हैं कि रविवार की सुबह करीब 11 बजे खेत में रखे गेंहू के लाक में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते लाक राख के ढेर में बदल गया। साढ़े तीन बीधा फसल में लगी आग से किसान की पूरे साल की मेहनत पर पानी फिर गया है।