बदायूं। जिला महिला अस्पताल में बने वन स्टॉप सेंटर भेजी गई दुष्कर्म पीड़िता समेत तीन किशोरियां सेंटर से मंगलवार की रात तीन बजे फरार हो गई। इस दौरान सेंटर पर तैनात महिला पुलिस कर्मी सोती रही और जब सुबह जागी और किशोरियों के फरार होने की जानकारी हुई तो उनके हड़कम्प मच गया और उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। सेंटर से किशोरियों के फरार होने की सूचना पर जिलाधिकारी और एसएसपी ने मौका मुआयना कर जानकारी ली।
अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में गत दिनों दुष्कर्म पीड़िता समेत तीन किशोरियों को सहसवान तथा अन्य किशोरियों को दातागंज और वजीरगंज से बरामद कर लाया गया। किशोरियों की देखरेख के लिए पुलिस ने महिला आरक्षियों को क्रमबार डियूटी पर लगाया था। बताते हैं कि महिला पुलिस कर्मी रात की डियूटी के दौरान किशोरियों की सुरक्षा और देखरेख करने के बजाय सोती रहती थी जिसका लाभ उठा कर तीनों किशोरियां आज रात तीन बजे सेंटर से भाग निकली। बताते हैं कि सुबह छह बजे जब पुलिस कर्मी सो कर उठीं तब उन्हें किशोरियों के फरार होने की जानकारी हुई तो उनके हाथ पांव फूल गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को किशोरियों के भाग जाने की सूचना दी जिससे पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।
सेंटर से किशोरियों के फरार होने की सूचना पर जिलाधिकारी दीपारंजन और एसएसपी डा.ओपी सिंह ने सेंटर पहुंच कर मौका मुआयना किया और कोतवाली पुलिस को जल्द किशोरियों को तलाशने के निर्देश दिए। किशोरियों के फरार होने पर हो रही चर्चाओं में कहा जा रहा है कि महिला पुलिस कर्मी किशोरियों को बाहर घुमाने और उनके परिजनों से मिलवाने तक का काम करती थीं।
दो माह पहले भागी किशोरियों का अब तक न लगा सुराग
26 अगस्त 2022 को शहर के नेकपुर स्थित बालिका गृह से भागी दो किशोरियों का अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई थी कि एक और मामला सामने आ गया। उस मामले में भले ही बालिका गृह के कर्मचारियों की गलती थी, लेकिन इस मामले में सीधे तौर पर पुलिस की ही लापरवाही सामने आ रही है।